- 100वां अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
जयपुर, 2 जुलाई। रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि सहकारिता व्यापक संभावनाओं वाला क्षेत्र है। बीमा और चिकित्सा क्षेत्र में सहकारिता को कार्य करना चाहिए, ताकि सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके। सहकारिता की शक्ति उनके सदस्यों से है। जब तक लोकतांत्रिक पद्धति सहकारिता में रहेगी इसका ढांचा मजबूत होता रहेगा। भविष्य में सहकारिता और श्रेष्ठता की ओर जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता नवाचार एवं नए क्षेत्रों में कार्य कर लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगी। श्री अग्रवाल शनिवार को 100वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर अपेक्स बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के विकास के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के कार्य करने के बावजूद भी एक रिक्तता रहती है, इसकेे लिए सहकारिता एक बेहतर माध्यम है। गरीब की आर्थिक उन्नति का सबसे सरल रास्ता सहकारिता है। उन्होंने कहा कि आज सहकारिता के क्षेत्र में इफको और अमूल की गुणवत्ता एवं उनकी सेवाओं को सभी लोग पहचानते है।


