- 9 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्थापित हुए कस्टम हायरिंग सेंटर
जालोर। डिजिटल डेस्क I 20 जून I किसान के खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से अब खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि में काम आने वाले यंत्र भी रियायती दरो पर किराए पर मिलेंगे । इसके लिए जालोर जिले 9 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन किया गया है, जिसमे सांचौर पंचायत समिति की बिजरोल, करावड़ी, जालोर पंचायत समिति की भागली सिंधलान, सायला पंचायत समिति की बावतरा, रानीवाड़ा पंचायत समिति की मालवाड़ा, सरनाऊ पंचायत समिति की दाता, जसवतपुरा पंचायत समिति की सावीदर, भीनमाल पंचायत समिति की भागलभीम, बागोड़ा पंचायत समिति की बागोड़ा जीएसएस का राज्य स्तर पर चयन किया जाकर कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई हैं ।
- फैक्ट फाइल
- 1.15 लाख ऋणी किसान जालोर में ।
- 196 ग्राम सेवा सहकारी समिति जिले में
- 9 समितियों में स्थापित हुए कस्टम हायरिंग सेंटर
किसानों को ऋण के बाद कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने की पहल
यह यंत्र मिलेंगे ; किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर माउंटेन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, रोटावेटर, लेजर एंड लेवलर, एमबी प्लो, कल्टीवेटर, ची जल प्लो, ग्राउंड नट डिगर, सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल, हैप्पी सीडर, ट्रैक्टर माउंटेंस/ऑपरेटेड स्प्रेयर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर री, कम बाइंडर, बंड फार्मर, डिस्क हैरो, डिस्क प्लो, लेवलर, ब्लेड रिवर्सिबल हाइड्रोलिक प्लो व पावर वीडर यंत्र बाजार किराए से कम किराए पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
—————————-
किसानों को अब फसली ऋण के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में काम आने वाले यंत्र की बाजार किराए से कम किराए पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे ।
नीतिराजसिंह भाटी, व्यवस्थापक, ग्राम सेवा सहकारी समिति लि सावीदर
—————————-
जिले की सांचौर पंचायत समिति में बिजरोल, करावड़ी सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई हैं । यहां किसानों को कृषि यंत्र किराये पर मिलेगे ।
तेजाराम देवासी, का. ऋण पर्यवेक्षक, दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा अरणाय