
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 29 मई I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य के कलोल में देश के पहले नवनिर्मित नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन शनिवार को किया जिसके उपलक्ष में सीमावर्ती जिले बाड़मेर की भाडखा ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रागंण में किसान सभा का आयोजन किया गया । किसान सभा के दौरान समिति व्यवस्थापक कवराराम ने नैनो यूरिया की सीधी जानकारी किसानों को देने के लिए सीधे प्रासरण से किसानों को जोड़ा, साथ ही स्थानीय किसानों ने नैनो यूरिया के उपयोग एवं उससे होने वाले लाभों की भी जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अधिकारी हरी बाबू जाटव, इफको किसान प्रतिनिधि गोपाराम चौधरी सहित 95 किसान मौजूद रहे।
आखिर क्या हैं नैनो यूरिया संयंत्र का उपयोग
हर साल खरीफ के सीजन में देश में किसानों को बड़ी मात्रा में खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों की मांग को देखते हुए इफको इस साल कलोल में नैनो यूरिया प्लांट की शुरूआत करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही देश में बड़ी मात्रा में नैनो यूरिया की कमी दूर होगी। इसके साथ ही किसानों को खाद की किल्लत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
नैनो यूरिया के बारे में जानकारी लाइव प्रसारण में दी गई है। इससे तो फसलों को उगाने में बहुत आसानी होगी। कम लागत पर मुनाफा भी अच्छा मिलेगा। – कवराराम, व्यवस्थापक भाडखा पैक्स, बाड़मेर


