कालन्द्री में 5 करोड़ की लागत से संघवी ट्रस्ट बनायेगा कॉलेज भवन

शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय पहल करने पर भामाशाह भरत आर. संघवी को बधाई देते हुए जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल

सिरोही, 24 मई। राज्य में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए कालन्द्री में कॉलेज खोलने की घोषणा पर भामाशाह संघवी हीराचंद फूलचंद चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी भरत भाई संघवी ने कलक्टर डॉ. भंवर लाल से भेट कर उन्हे कॉलेज भवन बनाने का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कलक्टर ने भामाशाह संघवी परिवार के लक्ष्मण कुमार रिखबचंदजी, भरत आर. संघवी व पुष्पक रणजीतमल संघवी का धन्यवाद करते हुए बताया कि संघवी ट्रस्ट की इस पहल से कालन्द्री क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस राजकीय महाविद्यालय के लिए 37 बीघा 11 बिस्वा भूमि शनि मंदिर के पास आवंटित होने पर बुधवार को तहसीलदार नीरजा कुमारी इसका भौतिक कब्जा सिरोही कॉलेज की प्रार्चाय श्रीमती कमला बन्धु को मौके पर सुर्पुद करेगी।
ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत आर संघवी ने बताया कि कॉलेज का नाम ’’ संघवी हीराचंद जी फूलचंद जी राजकीय महाविद्यालय कालन्द्री ’’ होगा। इसका निर्माण राज्य सरकार की ओर से अनुमोदित नक्शे के अनुरूप 2 वर्ष मे पूर्ण करवाया जावेगा। वही, विधायक संयम लोढा ने भामाशाह एवं संघवी ट्रस्ट के ट्रस्ट मंडल को अपनी जन्मभूमि में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए कॉलेज भवन बनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे यह कार्य मिल का पत्थर साबित होगा।

error: Content is protected !!