↓↓ इस ख़बर को सुने ↓↓

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क । 18 मई । केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व ग्रहण कर लिया। इस दौरान व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा, महासचिव भंवराराम चौधरी सहित चेनाराम हुड्डा, भेरसिह वैरड़ ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की ।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बताया कि बालोतरा प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव जितेन्द्र कुमार को केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार देने के, साथ ही अग्रीम आदेशों तक भूमि विकास बैंक के सचिव और केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत रहने के निर्देश दिये है।


