- बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु 69 के तहत अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक वितरित फसली ऋणों की प्राप्त वसूली के विरुद्ध बैंको से प्राप्त हुए क्लेम प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि हुई जारी ।

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क । 8 मई । जिले में समय पर फसली ऋणों का चुकारा करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर को 23 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपये की राशि राज्य सरकार से प्राप्त होने पर जिले में ब्याज अनुदान योजनान्तर्गत अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक क्लेम प्रस्ताव पेटे राज्य सरकार से प्राप्त 4 प्रतिशत राशी में पूर्व की भांति प्रथम 2 प्रतिशत राशि समिति के प्राप्त ब्याज (interest receivable) मद में और शेष 2 प्रतिशत राशि समिति के बचत खातें में जमा करने के निर्देश जारी किये गए है ।
शाखा व समिति को नहीं हो दोहरा लाभ या हानी
बैंक के प्रबंध निदेशक ने दी बाड़मेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की समस्त शाखाओं के प्रबंधकों को उक्त आदेश जारी कर निर्देशित किया हैं कि यदि पूर्व समय में समिति ऋण खाते को ब्याज पुनर्भुगतान का समायोजन नहीं किया गया है तो किसी भी स्थिती में समिति या बैंक को दोहरा लाभ या हानी नही होनी चाहिए । वही, 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि जमा खर्च से पूर्व शाखा में संधारित ब्याज प्राप्ति रजिस्टर और बेलेन्स सीट के BGL मदो की जांच करते हुए क्लेम का भुगतान नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करे ।
शाखावार आंवटन ब्याज अनुदान राशि
दी बाड़मेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की धौरीमन्ना शाखा में सबसे ज्यादा ब्याज अनुदान की राशि 2 करोड़ 92 लाख, शिव शाखा में 2 करोड़ 7 लाख, गुड़ामालानी शाखा में 1 करोड़ 50 लाख, बालोतरा द्वितिय शाखा में 1 करोड़ 49 लाख, सिणधरी शाखा में 1 करोड़ 43 लाख, चौहटन शाखा में 1 करोड़ 36 लाख, सेड़वा शाखा में 1 करोड़ 24 लाख, बायतू शाखा में 1 करोड़ 8 लाख, गड़रारोड़ शाखा में 1 करोड़ 4 लाख, नोखड़ा शाखा में 1 करोड़, कृषि मण्डी बाड़मेर शाखा में 98 लाख, बाटाडू शाखा में 94 लाख, सवाऊ पदमसिंह शाखा में 94 लाख, रामसर शाखा में 92 लाख, पादरु शाखा में 87 लाख, गिड़ा शाखा में 83 लाख, पाटौदी शाखा में 81 लाख, कल्याणपुर शाखा में 75 लाख, सिवाना शाखा में 56 लाख, एवं सबसे कम ब्याज अनुदान की राशि समदड़ी शाखा में 46 लाख रुपए जारी हुई हैं ।


