
जालोर 7 मई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रमानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचों के उप चुनाव के तहत जसवंतपुरा पं.स. की जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 12 व सांचौर पंचायत समिति की अरणाय ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच के लिए मतदान केन्दों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। अरणाय के वार्ड सं. 7 में 65.01 प्रतिशत व जसवंतपुरा के वार्ड सं. 12 में 64.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामस्वरूप जौहर ने बताया कि शनिवार को सम्पन्न हुए चुनाव में सांचौर पंचायत समिति की अरणाय में मतदान का प्रतिशत 65.01 रहा। अरणाय के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के निर्वाचन के लिए कुल 363 मतदाताओं में से 236 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार मोहनलाल ने बताया कि जसवंतपुरा पं.स. की जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 12 में मतदान का प्रतिशत 64.83 रहा। कुल 236 मतदाताओं में से 153 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


