सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन जोधपुर की बैठक सम्पन्न

  • पैक्स कर्मियों की पदाधिकारियों के रूप में हुई नियुक्ति से संगठन के कार्यों को गति मिलेगी-कुम्पावत
राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

जोधपुर । डिजिटल डेस्क । 23 मार्च । सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के प्रातींय उपाध्यक्ष व पाली जिला इकाई जिला अध्यक्ष त्रिभुवनसिंह कुम्पावत के सानिध्य में जोधपुर जिले में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों की बैठक का आयोजन हुआ । आयोजित बैठक में जोधपुर जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाकर जोधपुर जिला इकाई की जिला कार्यकारिणी हेतू सर्वसम्मति से ज़िला अध्यक्ष पद पर उमाराम चौधरी, संरक्षक पद पर कानाराम परिहार, भंवरसिंह, गौतम शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश विश्नोई, विशनसिंह ईन्दा, मंगलाराम चौधरी, मांगीलाल विश्नोई, सचिव पद पर प्रेमचंद चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर गोविंदसिह जोधा और जिला संगठन मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी को निर्विरोध चुने जाने के पश्चात नवीन कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का साफा बंधाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।


सहकारी कर्मचारी संघ से दिये सामूहिक इस्तीफ

जोधपुर जिले में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रुप से अपने पदों से इस्तीफा देकर सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन जिला इकाई जोधपुर को मजबूत करने बाबत मंगलाराम चौधरी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा घोषणा करते हुए संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों की समस्याओं के लिए एकजुट होने का सदेश दिया ।


जिला कार्यकारिणी द्वारा दिया गया ज्ञापन

प्रातींय उपाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह कुम्पावत की मौजुदगी में जोधपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियां में फसली सहकारी ऋण वितरण में की गई हिस्सा राशी कटौती, एरियर ब्याज, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सर्विस चार्ज कमीशन, समितियों के बचत खाते में समायोजन करने, ऋण वसुली संबंधी कार्य के लिए समिति खाते में 20 लाख रुपए ब्याज मुक्त सीमा को बढाने, समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से जुड़ी जिले की समितियों को फंड उपलब्ध करवाने की मांग की गई ।

तत्कालीन जिला अध्यक्ष श्री चौधरी को दी श्रद्धांजलि

गत वर्ष कोरोना महामारी की भयावहता के दौरान जोधपुर जिला इकाई के तत्कालीन जिला अध्यक्ष आईदानाराम चौधरी का निधन हो गया था, जिनके लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिले के उपस्थित पैक्स कर्मियों ने श्री चौधरी के द्वारा यूनियन जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए युनियन और पैक्स कर्मियों के लिए किए गए कार्या को भी याद किया ।

error: Content is protected !!