
जोधपुर । डिजिटल डेस्क । 13 फरवरी । जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक सहित जिलेभर के पैक्स कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक आगामी 21 मार्च को जोधपुर में बैंक प्रधान कार्यालय के पिछे स्थित ओमनी होटल में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में जिला स्तरीय यूनियन कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ लम्बे समय से लम्बित मांग नियोक्ता निर्धारण, स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से नियमितिकरण और पैक्स कर्मियों के वेतन संबंधित मामलो पर चर्चा होगी ।


