जिला कार्यकारिणी का गठन, नेहरा बने जिला अध्यक्ष

सहकारी समितिया व्यवस्थापक युनियन युनिट बाङमेर के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर रायमलराम नेहरा को बधाई देते हुए दुदाराम चौधरी

बाड़मेर । 27 फरवरी ! डिजिटल डेस्क ! जिला मुख्यालय स्थित जसधेर धाम पर रविवार को जिले भर के पैक्स कर्मियो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पैक्स कर्मियो ने सहकारी समितिया व्यवस्थापक युनियन युनिट की सर्वसम्मति से नई जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर रायमलराम नेहरा को जिला अध्यक्ष, रविन्द्र शर्मा को सचिव, किशनसिंह व भैराराम विश्नोई को उपाध्यक्ष, भंवराराम चौधरी को कोषाध्यक्ष, रमेश भारती को संगठन मंत्री, सुरताराम मेघवाल को सह मंत्री रोशन खां व गौत्तम शर्मा को प्रचार मंत्री, रेवताराम भील को महामंत्री, उत्तमसिंह राजपुरोहित को संगठन मंत्री, दुदाराम धतरवाल को वरिष्ठ मंत्री वहीं, जेठाराम, काछबदान, डूगरबाना, खीमाराम, लक्ष्मणसिंह, भागीरथ विश्नोई, केसाराम चौधरी, दुर्गाराम और हनुमानसिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना।
बैठक में जिले में संचालित सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व सहायक व्यस्थापक की स्क्रीनिंग करवाने, सहकारी बैंक में रिक्त पड़े ऋण पर्यवेक्षक के पदों पर व्यवस्थापकों को पदोन्नती दिए जाने, मिनी बैंक व सहकारी समिति को कम्प्यूटरीकृत किए जाने के साथ-साथ समिति का कारोबार बढाने के लिये सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 5-10 लाख समिति को दिये जाने के बिन्दुवार पर परिचर्चा की गई हैं ।



इस दौरान हेमसिंह राठौङ, दुदाराम चौधरी, कलाराम चौधरी, योगेन्द्र चौधरी ,जसाराम सियोल, लालाराम देवासी, हरीश सौलकी , श्रवणसिंह भाटी, नरपतसिंह गौदारा, गोपाराम पालीवाल, भंवरलाल विश्नोई, सेवानिवृत्त व्यवस्थापक निबाराम चौधरी एव राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के पुर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनमाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में जिले भर पैक्स कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!