नागौर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड का 39 वां वार्षिक अधिवेशन

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वर्चुअल माध्यम से आयोजित साधारण सभा में मौजूद अतिरिक्त जिला कलेक्टर एव बैंक कार्मिक

नागौर, 28 जनवरी। सहकारी भूमि विकास बैंक लि., नागौर का 39 वां वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मोहनलाल खटनावलिया ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 का वार्षिक प्रतिवेदन साधारण सभा व वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होने बैंक की विभिन्न आर्थिक गतिविधियों एवं भावी कार्य योजनाओं की जानकारी दी। वर्चुअल अधिवेशन में उन्होने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2020-21 में जिले में 1110..56 लाख रू का दीर्घकालीन ऋण वितरण किया गया है। वर्ष में बैंक का संचित लाभ 83.71 लाख रू एवं वर्ष में 4.19 लाख रू का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक सचिव जयपाल गोदारा ने पूर्व निर्धारित एजेन्डावार निर्धारित विषयों पर प्रस्ताव वर्चुअल सभा के समक्ष रखें, जिन पर चर्चा की जाकर वर्ष 2020-21 की अंकेक्षित बेलेंस शीट लाभ हानि खाते, आॅडिट रिपोर्ट के भाग अ व ब की अनुपालना एवं वर्ष में हुए आय एवं खर्चो की स्वीकृति व अनुमोदन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। इस मौके पर बैंक सचिव गोदारा ने ऋण वितरण की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर खींवसर विधायक एवं सदस्य नारायणराम बेनीवाल ने बैंक द्वारा ऋण वितरण बढाने एवं शिक्षा व आवास ऋणों के लक्ष्यों में वृद्धि हेतु सुझाव दिया। वहीं बैंक सदस्य रामकरण कमेड़िया ने एक मुश्त समझौता योजना में बैंक पर पड़ने वाले वित्तीय भार का पुनर्भरण राज्य बैंक व राज्य सरकार से करवाने का सुझाव दिया।
इस दौरान बैंक के पूर्व चेयरमेन नन्दकिशोर सदावत, राज्य बैंक के क्षैत्रीय प्रबन्धक ओ.पी. मीना (वर्चुअल) मौजूद थे तथा बैंक सदस्यों में आसूराम, मागाराम, शिवनारायण, नाथूराम, रूपाराम, आदूराम, पुरखाराम, दानाराम, धर्माराम, तेजाराम, रमेश, जुगलकिशोर एवं रूपा आदि ने वर्चुअल माध्यम से आमसभा में भाग लिया।

error: Content is protected !!