सहकारिता विभाग के खण्डीय रजिस्ट्रार के तबादले की मांग

जोधपुर । 13 दिसम्बर । डिजीटल डेस्क । संभाग में सहकारिता आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भेजे शिकायती पत्र में संभाग स्तरीय सहकारिता विभाग के खण्ड कार्यालय में कार्यरत खण्डीय रजिस्ट्रार का तबादला अन्यत्र करवानें की मांग की हैं। भेजे गए पत्र में लिखा हैं कि जोधपुर संभाग की पैक्स/लेम्प्स सहकारी समितियों में ऋण वितरण, ऋण माफी, गोदाम निर्माण सहित खंड की कई समितियों में संचालक बोर्ड के द्वारा मनमानी से की जा रही व्यवस्थापको की नियुक्ति मे बरती जा रहीं अनियमितताओं की जांचों के सम्बंध में खण्ड स्तरीय कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र देने व मौखिक रुप से निवेदन करने के बावजुद किसी भी प्रतिवेदनों पर जांच समय अवधी में पूर्ण नहीं हो पाने से आहत सुत्रो ने खण्डीय रजिस्ट्रार का जोधपुर खण्ड से अन्यत्र तबादला करने के साथ-साथ खण्ड की कई सहकारी समितियों में विचाराधीन सहकारी अधिनियम की धारा – 55 व 57 की जांचें अविलम्ब करवाने की मांग की गई हैं ।

error: Content is protected !!