बाड़मेर । 5 दिसम्बर । डिजीटल डेस्क । जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियां में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंध निदेशक दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन के सचिव भंवराराम चौधरी ने ज्ञापन सौंपा कर निराकरण की मांग करते हुए कहा हैं कि ऑनलाईन काटी गई हिस्सा राशी समितियों के बचत खातें में हस्तातंरण करने के साथ-साथ हिस्सा राशी की सूची देने, सरकार से ब्याज प्राप्त समितियों के खाते में निर्धारित अनुपात, फसल बीमा प्रीमियम सर्विस चार्ज कमिशन के भुगतान तातारिख समितियों के बचत खातें में जमा करनें, बकाया सहकार जीवन सुरक्षा क्लेम का निस्तारण करने, फसल बीमा कम्पनी से लौटाई गई फसल बीमा प्रीमियम की राशी अविलम्बन समिति सदस्यों के खातों में जमा करने की मांग की गई । इसके अलावा व्यवस्थापक यूनियन ने समिति सदस्यों को वितरित होने वाले ऋण की राशी में न्यूनतम/बढोतरी करने का निर्धारण समिति स्तर से करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा हैं कि अवधिपार रहने वाली राशी के लिए समिति किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी एवं समस्त जिम्मेदारी बैंक व सहकारिता विभाग की होगी । इस दौरान अशोक कुमार, रुपाराम, सुरेन्द्रसिंह, चेनाराम, प्रकाश सारण, पुखराज, हेमराज, मूलाराम आदि मौजूद रहे।