जोधपुर । 9 नवम्बर । डिजिटल डेस्क । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के दौरान जनसुनवाई में सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन जिला इकाई जोधपुर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी के नेतृत्व में मेघाराम चौधरी, ओमप्रकाश विश्नोई ने सहकारी पैक्स कर्मियों की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला इकाई ने जोधपुर जिले में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की जिले में 2010 से लंबित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, वेतन भुगतान, ऋण पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नति, कैडर गठन, 2 प्रतिशत ब्याज, प्रीमियम के सर्विस चार्ज भुगतान, नियोक्ता निर्धारण, उचित वेतनमान और सुरक्षित सेवा शर्तें लागू किए जाने की मांगो से अवगत करवानें पर मुख्यमंत्री द्वारा व्यवस्थापकों की माँगो का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।


