फसली ऋण वितरण शुरू : किसानों को रबी फसली ऋण वितरण शुरू

जोधपुर । 5 नवम्बर । डिजिटल डेस्क । जिले की बङला बासनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किसानों को बायोमेट्रिक प्रणाली से रबी का फसली ऋण वितरण शुरू कर दिया है। समिति व्यवस्थापक मेघाराम चौधरी ने बताया कि समिति द्वारा अपने अधीनस्थ 475 किसानों को 2 करोड़ 25 लाख रुपये का खरीफ फसल में ऋण दिया गया था। उक्त सदस्यों में से जो किसान सदस्य पूर्व का ऋण चुकता कर रहे है उनको जीरो प्रतिशत ब्याज पर नया रबी ऋण दिया जा रहा है। समिति में खरीफ वसूली व रबी ऋण वितरण जारी है। उन्होंने बताया कि फसली ऋण का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा ब्याज छूट का लाभ देय के साथ-साथ उक्त सदस्यों में से पात्र सदस्यों का सहकार जीवन सुरक्षा व दुर्घटना बीमा अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। लेकिन फसल बीमा किसान की स्वेच्छा के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए किसान को रबी व खरीफ फसल बीमा के लिए अलग अलग ऑप्ट आउट फॉर्म भरना होगा।

error: Content is protected !!