सिरोही 29 नवम्बर 2021 । डिजिटल डेस्क । आमथला वृहत कृषी बहु उद्देशीय सहकारी समिति में विगत वर्षों की भांति वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को समिति मुख्यावास पर किया गया । आयोजित आमसभा में प्रशासक श्री सुरेश शर्मा, श्री प्रकाश आर्य, पूर्व समिति अध्यक्ष श्री भूपतसिंह राव का सम्मान करने के बाद समिति व्यवस्थापक श्री सुरज बंजारा ने समिति के समस्त पूर्ण हिस्साधारी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर पहुंचकर अमूल्य सुझाव व सहयोग प्रदान करें। आमसभा में गत आमसभा सर्वसम्मती से पुष्टि, वार्षिक आमसभा व्यय पत्रक में लेखा परिक्षित लेनदेन पत्रक तथा हानि लाभ खातों पर विचार, वर्ष 2021-22 के लिए अनुमोदित बजट आय-व्यय का लेखों के अंकेक्षण हेतू अंकेक्षक की नियुक्ति एवं स्वीकृति वार्षिक आम सभा में समिति की कार्ययोजना बनाने पर विचार किया गया ।
आमसभा में श्री मानसिंह राव, श्री डूगरसिंह राव, श्री भोपालसिंह राजपुत, सहायक व्यवस्थापक नरेन्द्रसिंह राव हिराचंद, लक्ष्मण कुमार, जोगाराम, भूबाराम, रमेशचन्द्र, कालाराम सरपंच, दिनेश कुमार आमथला सरपंच, भारमाराम ग्रासीया मुदरला पंचायत, मगनलाल पुरोहित, मालसिंह, उम्मेदरसिंह सहित समिति के खाताधारक व किसान मौजूद थें ।