शुक्रवार को 5 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन

जालोर 21 अक्टूबर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 22 अक्टूबर, शुक्रवार को 5 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 22 अक्टूबर को जालोर पंचायत समिति की रेवत, आहोर पं.स. की अजीतपुरा, सायला पं.स. की देताकलां, जसवंतपुरा पं.स. की चान्दूर व सरनाउ पं.स. की सरनाउ (मु.) दाता ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद जालोर के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए रा.उ.मा.वि. शहरी जालोर, नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 27 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 19 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।
error: Content is protected !!