जोधपुर 25 सितंबर / डिजिटल डेस्क | जोधपुर जिले की सहकारी साख समितियां एम्पलाॅइज यूनियन ने जिला स्तरीय मांगों को लेकर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मियों ने जिला उपाध्यक्ष उमाराम चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय सहकारी बैक अध्यक्ष व जोधपुर जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा को ज्ञापन देकर जिले भर मे सहकारी पैक्स कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। दिए गए ज्ञापन मे बताया गया है जिले की सहकारी समितियो मे कार्यरत व्यवस्थापको सहायक व्यवस्थापको का नियमितीकरण करने वाली जिला स्तरीय स्कीनिग कमेटी की मिटिग पिछले -10 वर्षो से आयोजित नही के कारण जिले भर के वंचित पात्र पैक्स कर्मी की विभागीय परिपत्र 11 फरवरी 2010 के अनुसार स्कीनिग करवाने सहित 6 सुत्री सहकारी समितियो की मांगो की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के जिला सचिव कानाराम परिहार, केशवदास, सत्यनारायण, कानाराम मेघराम, विशनसिह, पेमसिह सहित अनेक सहकारी व्यवस्थापक कर्मी मौजूद थे।


