राजावत संभालेगे संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व
जयपुर 16 सितम्बर 2021 ! डिजिटल डेस्क । प्रदेश में कार्यरत पैक्स/लेम्प्स कर्मियों के संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की गुरुवार को खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित मिटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला इकाईयों के उपस्थित जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में प्रदेश महामंत्री (state general secretary) नंदाराम चौधरी द्वारा यह घोषणा की गई कि प्रदेश अध्यक्ष (state President) नंदलाल वैष्णव ने संगठन (union) की निहित शक्तियों का प्रयोग करके हनुमानसिंह राजावत को संघ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (executive state president) के पद पर नियुक्त किया हैं । श्री राजावत वर्तमान में संगठन के प्रदेश प्रवक्ता (state spokesperson) व जालोर जिला इकाई के जिला स्तरीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं । सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 28 फरवरी 2021 को प्रदेश संगठन की मीटिंग खंडेलवाल धर्मशाला जयपुर में संपन्न हुई थी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न करवाए जानें के संम्बध प्रदेश के समस्त सहकार साथियों के संज्ञान में लाने के पश्चात यह घोषणा की गई थी कि संगठन के जिला स्तरीय चुनाव जल्द से जल्द से सम्पन्न करवाएं जाए ताकि चुनाव की वैधानिकता प्रक्रिया के तहत ब्लॉक व जिला स्तर के चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रदेश स्तर तक के चुनाव संपादित होते है ! हालांकि प्रदेश के जिला स्तरीय जिला इकाईयों के चुनाव बहुत लंबे अरसे से सम्पन्न नहीं होने के कारण प्रदेश कार्यकारिणी का किसी भी हाल में विधिवत रूप से चुनाव संभव नहीं होने पर प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश प्रवक्ता (state spokesperson) पद पर हनुमान सिंह राजावत को अग्रिम आदेशों तक सहकारी कर्मचारी संघ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (executive state president) नियुक्त कर संगठन की अहम जिम्मेदारी दी गई ।