आपसी समन्वय से काम कर प्रशासन गांवो के संग अभियान को सफल बनावें- कलक्टर

जालोर 15 सितम्बर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी,तहसीलदार एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को  विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्बोधित किया। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान, जिले में वैक्सीनेशन प्रतिशत बढ़ाने एवं घर घर औषधी योजना सम्बंधित जानकारी लेते हुए जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर सम्बंधित अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित करने,प्री कैम्प आयोजित करने,राजस्व सम्बंधित कार्यो की पूर्व तैयारी करने और सूक्ष्म स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने और नियमित रूप से कैम्प को विजिट करने के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने आपसी समन्वय से कार्य कर कैम्प की सफलता सुनिश्चित करने और आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से जिले में वैक्सीनेशन प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये इसी के साथ उन्होंने घर घर औषधि योजना की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले नगरीय निकाय और पंचायत समिति को दिए लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय वासु ने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करने एवं परिवादियों का सन्तुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
वीसी में उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर, सीएमएचओ गजेंद्र सिंह देवल,जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह काबावत,आरसीएचओ रमाशंकर भारती, आईसीडीएस उपनिदेशक अशोक विश्नोई सहित वीडियो कांफ्रेंस से समस्त उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी,तहसीलदार और खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुड़े।
error: Content is protected !!