जयपुर,14 सितंबर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि आहोर विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका बनाए जाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
श्री धारीवाल ने प्रश्नकाल में विधायक श्री छगनसिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर में केवल आहोर नगर पालिका बनाये जाने के मापदण्ड् पूर्ण करता है, बागरा और सियाणा मापदण्डं पूर्ण नहीं करने के कारण नगर पालिका बनाने के योग्यर नहीं हैं।


