सीमावर्ती बाङमेर जिले मे 3 पैक्स के गठन की स्वीकृति

जयपुर 2 सितम्बर 2021  सहकरिता विभाग ने सीमावर्ती बाङमेर जिले मे 3 पैक्स के गठन की स्वीकृति जारी की है। जिसमे जिले की सिणधरी पंचायत समिति मे सेवरो की ढाणी, रामसर ब्लाॅक मे कंटल का पार और गङरारोङ पंचायत समिति के बीजावल में पैक्स के गठन की स्वीकृति जारी की गई है। रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने संबधित केंद्रीय सहकारी बैंक बाङमेर को निर्देश दिए हैं कि नवगठित सोसायटियों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए फंड की उपलब्धता के अनुसार सदस्यों को ऋण उपलब्ध करवाए जाएं।

error: Content is protected !!