पुरानी में चल रहे पद खाली, नई समितियां खोलने की तैयारी

सहकारिता विभाग प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और व्यक्तियों को अधिकाधिक संख्या में जोड़कर सहकारिता के दायरे में लाने की तैयारी कर रहा है।

जोधपुर 21 अगस्त 2021 । सहकारिता विभाग प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और व्यक्तियों को अधिकाधिक संख्या में जोड़कर सहकारिता के दायरे में लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करने के निर्देश विभागीय स्तर पर दिए गए हैं। विभाग राज्य में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करने जा रहा है लेकिन पहले से जोधपुर खण्ड में अभी करीब 1152 पैक्स-लेम्प्स संचालित हैं। इनमें महज 555 व्यवस्थापक ही कार्यरत है। कर्मचारियों की कमी है। आलम यह है कि एक एक व्यवस्थापक के पास 3 से 4 पैक्स-लेप्म्स का चार्ज है। इन्हीं व्यवस्थापकों को सीसीबी के कार्यवाहक लोन सुपरवाइजर का भी पदभार मिला हुआ है। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता हनुमानसिंह राजावत का कहना है कि ऐसे में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खोलने के साथ ही पहले व्यवस्थापकों के रिक्त पदों को भरा जानी चाहिए ताकि पैक्स का कुशल संचालन हो सके और किसानों को नियमित सेवाएं भी मिल सकें।
गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम ने ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक व्यक्तियों एवं किसानों को सहकारिता के दायरे में लाकर उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 तक 226 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

फैक्ट फाइल

कहां कितने पद रिक्त
जिला-कुल पद-रिक्त पद
बाड़मेर—-282—-151
जालोर—-157—-82
पाली—-221—-106
जोधपुर—-276—-220
सिरोही—-68—-38
जैसलमेर- एकमात्र ऐसा जिला हैं, जहां एक भी पद रिक्त नही है।

error: Content is protected !!