संयुक्त रजिस्ट्रार ने किया बाड़मेर आगौर सहकारी समिति का निरीक्षण
बाड़मेर 11 अगस्त 2021। गोपाल कृष्ण संयुक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) सहकारिता विभाग ने आज बाड़मेर आगौर ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण कर जायजा लिया साथ ही बाड़मेर आगौर समिति द्वारा संचालित लाइब्रेरी व कोचिंग क्लासेज का जायजा लेते हुए कहा कि समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लाइब्रेरी व कोचिंग क्लासेज प्रारम्भ कर सहकारिता के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयोग करनें साथ-साथ इस क्षेत्र में QR CODE आधारित स्टडी मैटेरियल तैयार करनें की शुरुआत करके अनुकरणीय प्रयास करनें की पहल की गई हैं । साथ ही, मरुस्थलीय जिले में सहकारिता के माध्यम से यह अभिनव प्रयोग करनें के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रबन्धन, समिति व्यवस्थापक, सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार, मैनेजिंग डायरेक्टर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रयास सराहनीय एवं साहसिक हैं जिसके लिये सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं उक्त कार्य की सफलता एवं उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामनाएं देते हुए संयुक्त रजिस्ट्रार ने सहकारी समिति के कार्यों की प्रगति व व्यवस्था की जानकारी ली । इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी, सहकारी समिति व्यवस्थापक हरीश सोलंकी भी साथ रहे ।



