जालोर 4 जून। केंद्रीय सहकारी बैंक जालोर की शाखा अरणाय द्वारा सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कोरोना की गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए रबी वसूली व किसानों को अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण खरीफ 2021 का वितरण शुरू कर दिया गया है।
ऋण पर्यवेक्षक तेजाराम देवासी ने बताया कि अरणाय शाखा अधीनस्थ 10 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के 4 हजार 653 किसान सदस्यों को 12 करोङ 94 लाख रुपये का रबी फसल में ऋण दिया गया था। उक्त सदस्यों में से जो किसान सदस्य पूर्व का ऋण चुकता कर रहे है उनको जीरो प्रतिशत ब्याज पर नया ऋण दिया जा रहा है। उक्त सदस्यों में से पात्र सदस्यों का सहकार जीवन सुरक्षा बीमा अनिवार्य रूप से किया गया है। लेकिन फसल बीमा किसान की स्वेच्छा के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए किसान को रबी व खरीफ फसल बीमा के लिए अलग अलग ऑप्ट आउट फॉर्म भरना होगा।