जालोर 20 मई। अधिकाधिक वैक्सीनेशन के साथ संक्रमितों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में आमजन को प्राथमिकता से उपचार सुलभ करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ये विचार जालोर सार्वजनिक चिकित्सालय के निरीक्षण के पश्चात् कोरोना संक्रमण से जुडे जिलाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने व्यक्त किए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि सही समय पर मिले उपचार के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर कोरोना को हराया जा सकता है।
उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों का नियमित सर्वे किया जाए ताकि कोरोना से बचाव की पूर्ण तैयारियां हो सके। उन्होंने प्रशासनिक सख्ती के साथ आमजन की जागरूकता से कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है। चौधरी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आधारभूत सुविधाओं के सुदृढिकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल एवं चिकित्सा संसाधनों की नियमित स्वच्छता का ध्यान रखने की बात करते हुए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित महामारी ब्लैक फंगस के विषय में भी चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने की बात कही ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में कोरोना संक्रमण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सहित जिले में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी दी। कलक्टर ने हाल में कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों के दौरान जिले के भामाशाहों के द्वारा दिए जा रहे अतुलनीय सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।
एडीएम छगनलाल गोयल ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति कंसन्ट्रेटर मशीनों, ऑक्सीजन सिलेण्डरों के बारे में जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने जिले में टीकाकरण की स्थिति और सीएचसी व पीएचसी पर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
उपखण्ड अधिकारी ने चम्पालाल जीनगर ने संक्रमितों मरीजों के रिकवरी के संबंध में जानकारी दी। इससे पूर्व राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सार्वजनिक चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए मरीजों से कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई की। जिला सार्वजनिक चिकित्सालय के निरीक्षण के पश्चात् चौधरी ने लेटा में सचालित कोरोना डेडीकेटेड सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लेटा कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर एएसपी अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ गजेन्द्र सिंह देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी. शर्मा, तहसीलदार मादाराम मीणा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।