बेवजह घूमने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर किया गया क्वारंटाइन
जालोर 3 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सोमवार को भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में भीनमाल शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल एवं थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर एवं पुलिसकर्मियों सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। रूट मार्च के दौरान माघ चौक पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 7 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में ले जाकर क्वारंटाइन किया गया। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश ने अपील की कि आमजन अति आवश्यक नहीं हो तो घर से बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। इसी प्रका उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में नगरपालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य एवं कनिष्ठ अभियन्ता प्रेमाराम चौधरी द्वारा कार्यवाही करते हुए मास्क न पहनने पर 2 व्यक्तियों एवं सामाजिक दूरी की पालना न करने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में 125 हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया गया एवं 750 व्यक्तियों को मास्क वितरित किये गये। वही भीनमाल पुलिस थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर द्वारा कार्यवाही करते हुए 12 वाहनों के एम.वी.एक्ट के तहत चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया साथ ही मास्क न पहनने पर 14 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई।