दवे को दी शुभकामनाएं

जालोर 3 मई  2021 : जिले के घाणा स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में बतौर कैङर व्यवस्थापक के पद कार्यरत कैलाश दवे के सेवानिवृत्त होने पर आहोर शाखा के पैक्स कर्मी हनुमानसिह राजावत, नरपत खा शेख, तेजसिह राजपुरोहित, चंदनसिह राठौङ, सावलसिह बालोत, आदाराम लुकङा, भेरुसिह कुम्पावत एवं सुरेश चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!