योजनाओं के क्रियान्वयन मेंं आने वाली समस्याओं को किया जायेगा दूर-गुप्ता

अभियान को लेकर चितलवाना ब्लॉक की कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 5 अप्रेल। एमजीनरेगा एवं अन्य योजनाओं में कार्य स्वीकृति के संबंध में आने वाली कठिनाईयों व समस्याओं को दूर करने तथा योजनाओं के दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए जिले में नवाचार के रूप में चलाये जा रहे अभियान को लेकर सोमवार को जिला परिषद सभागार में  चितलवाना ब्लॉक की कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिला समन्वयक एवं कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि अभियान के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को दूर किया जायेगा एवं योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों से उनकी समस्याओं का सुना तथा उनका त्वरित निस्तारण किया। उन्होंने ग्रेवल सड़क, इण्टरलॉकिंग, कैटल शेड से संबंधित विषयों पर आवश्यक चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए ऐसे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की बात कही। कलक्टर गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित सरपंचों को बारी-बारी से समस्याओं के बारें में पूछताछ कर जारी की गई चैकलिस्ट के अनुसार प्रस्ताव भिजवाये जाने के बारे में समझाया गया जिससे कार्य की स्वीकृतियां समय पर निकाली जा सकें ताकि कार्य में विलम्ब ना हो। उन्होंने चारागाह की जमीनों में बबूल कटाई, ओरण व गोचर संबंधित प्रकरण, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने व हटवाने, वर्षा जल भरण, आदर्श नाली निर्माण, अपना खेत अपना काम आदि योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक के दौरान उपस्थित समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वीकृतियां जारी करने के लिए प्रस्तावों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर कार्यो के प्रस्ताव 15 अप्रेल से पूर्व भिजवाया जावें ताकि समय पर स्वीकृतिया जारी की जा सकें।अधिशासी अभियंता नरेगा सोहम शर्मा ने आवश्यक परिपत्र, चैक लिस्ट, एवं अन्य सामग्री का संकलन कर कार्यशाला में उपस्थित सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारीयों को उपलब्ध करवाया तथा तीन दलों का गठन कर पंचायतवार कार्य का विभाजन किया। कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किये जाने वाले कार्यो के प्रस्तावों पर संबंधित सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कार्य प्रस्तुतीकरण किया गया तथा जिला परिषद के संबंधित तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा उन्हें प्रत्येक कार्य के बारें में स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर पूर्ति, पात्रता के बारें में कार्यवार समझाया गया। प्रत्येक कार्य के प्रस्ताव नरेगा गाईडलाईन में समाहित नियमों एवं अन्य तकनीकी मानकों तथा राजस्व दस्तावेजों एवं नियमों के बारें में उपस्थित सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर चितलवाना प्रधान प्रकाश कंवर, उप प्रधान अब्दुल गनी, विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा, एमआइस मैनेजर दिनेश चौधरी, जिला आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर, चितलवाना ब्लॉक के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी, जिला परिषद नरेगा कार्मिक आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!