जयपुर, 9 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि कृषि के लिए ओपन कुआं खोदने के लिए प्रस्ताव आने पर विभाग द्वारा प्रस्ताव बना कर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कुसुम योजना के तहत कुओं पर कनेक्शन के इच्छुक कृषकों के लिए विभाग द्वारा विद्युत विभाग को राशि स्थानान्तरित कर दी गई है। श्री बामनिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ व बांसवाडा के जनजाति क्षेत्र में पेयजल की स्थिति को देखते हुये दो ओपन कुएं खोदे गये हैं। इन दोनों ही स्थानों पर पानी की किल्लत है तथा ट्यूबवैल व हैण्डपम्प से पानी नहीं आता है। इससे पहले विधायक श्री फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री बामनिया ने बताया कि वर्ष 2017-18 व 2018-19 में जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सामूहिक ओपन कुआं खुदवाकर लाभान्वित किया गया है। संविधान की धारा 275 (1) मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 में कुआं निर्माण/गहरीकरण कार्य जिला प्रतापगढ व बांसवाडा में स्वीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि सामुहिक ओपन कुंआ खुदवा कर जनजाति के लोगों को लाभ देने संबंधी कोई प्रस्ताव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार परीक्षण कर बजट की उपलब्धता एवं उपादेयता के आधार पर योजना स्वीकृत की जा सकती है ।