प्रदेश भर में किया गया है किसानों का ऋण माफ- सहकारिता मंत्री

विधानसभा क्षेत्र आहोर में जालौर केन्द्रीय सहकारी बैंक से सम्बंध भूति ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में की गयी ऋण माफी की सूची सदन के पटल पर रखी। 

जयपुर, 8 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश भर में किसानों की ऋण माफी की गई है। विधानसभा क्षेत्र आहोर में यदि कोई किसान ऋण माफी से वंचित रह गया है तो उसकी जांच करवा ली जाएगी।  उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी, पात्र नहीं होने या डिफाल्टर होने के कारणों से नियमानुसार किसान को ऋण माफी का लाभ नहीं मिल पाता है। श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा उनके पास मौजूद संसाधनों तथा एमसीएल के आधार पर किसानों को ऋण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आहोर की भूति ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा ऋण माफी में यदि कोई किसान छूट गया है, तो उसके कारणों का पता लगाया जाएगा। इससे पहले विधायक श्री छगन सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री आंजना ने बताया कि  राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 तथा राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 में रिऑडिट का कोई प्रावधान नहीं है। ग्राम सेवा सहकारी समिति में नियमानुसार व्यवस्थापक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र आहोर में जालौर केन्द्रीय सहकारी बैंक से सम्बंध भूति ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में की गयी ऋण माफी की सूची सदन के पटल पर रखी। 

error: Content is protected !!