सिरोही में डाक अदालत का आयोजन 16 मार्च को

सिरोही 2 मार्च : डाक विभाग की ओर से डाक अदालत का आयोजन 16 मार्च की सुबह 11 बजे डाकघर अधीक्षक कार्यालय में किया जाएगा। डाकघर अधीक्षक के अनुसार इस डाक अदालत में डाक प्रशासन सिरोही एवं जालोर जिले के अपने उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, मनीआर्डर, स्पीड पोस्ट, पार्सल व बीमा वस्तुएं, मूल्य देय, डाक जीवन बीमा, बचत बैंक व विदेशी वस्तुएं आदि विषयों पर चर्चा की जएगी तथा इस संबंध में कोई शिकायत होगी तो उसकी सुनवाई की जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता को किसी भी मामले में कोई शिकायत हो और उसको कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं मिला है तो शिकायतकर्ता अपना पूर्ण विवरण लिखकर अधीक्षक डाकघर मंडल सिरोही को 9 मार्च तक भेज सकता है।

error: Content is protected !!