जालोर 17 फरवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी 19 व 20 फरवरी को जिला न्यायालय एवं जालोर मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों के निरीक्षण के लिए जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी 19 फरवरी को न्यायालय समय पश्चात् जोधपुर से राजकीय वाहन द्वारा रवाना होकर निम्बला पहुंचेंगे जहां वे लघु विश्राम कर दर्शनार्थ सुन्धा माता मंदिर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे। न्यायाधिपति 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे सुंधा माता मंदिर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे जालोर आयेंगे जहां वे सर्किट हाऊस में लघु विश्राम करेंगे तत्पश्चात् जिला न्यायालय एवं मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों का निरीक्षण एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा उसी दिन दोपहर 2 बजे जालोर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।