जालोर 12 फरवरी। पन्द्रहवीं विधानसभा के 10 फरवरी से आहूत हुए षष्ट्म सत्र में विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों एवं ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों के प्रत्युत्तर समय पर विधानसभा सचिवालय को भिजवाये जाने के लिए जिला हेल्पलाईन कक्ष में कार्यालय अधीक्षक की देखरेख में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि हेल्पलाईन में नियंत्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरन्तर कार्यशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष राजपत्रित अवकाशों में भी प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरन्तर कार्यशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल होंगे जिनके मोबाइल नम्बर 9414349119 व 9929257800 है तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222255 है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 है।