जयपुर, 9 जनवरी। राजस्थान कौशल एवं विकास निगम अध्यक्ष श्री नीरज के पवन के निर्देशानुसार मंगलवार को राज्यभर में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्दों का निरीक्षण किया गया। श्री पवन ने बताया कि प्रदेश में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्दों को कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत बन्द किया गया था। अनलॉक दिशा-निर्देशों के तहत गत 21 सितंबर से इन्हें पुनः प्रारम्भ किया गया था। केन्द्रों पर कौशल प्रशिक्षण का कार्य कुशलता एवं सुनियोजित तरीके से चलाने की पालना सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को 18 जिलों में कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के अधिकारियों ने केन्द्रों का योजनाबद्ध निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उचित आधारभूत संरचना की उपलब्धता व महामारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालन की जांच व समीक्षा की गई। निरीक्षण प्रक्रिया मोबाईल एप्लीकेशन के जिओ टैग फोटोज व कौशल दर्पण जाँच इकाई कैमरा के माध्यम से भी की गई।यह निरीक्षण अभियान राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक प्रथम श्री करतार सिंह, महाप्रबंधक द्वितीय श्री सतीश कुमार महला, मुख्य लेखाधिकारी श्री अतुल खंडेलवाल, उपमहाप्रबंधक प्रथम श्री के जैन, उपमहाप्रबंधक तृतीय डॉ. मुक्ता अरोड़ा एवं अन्य अधिकारियों की ओर से किया गया।