जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

जालोर 8 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, सड़क, मौसमी बीमारियों एवं अन्य बिन्दुओं की जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मौसमी बीमारी, कोरोना वैक्सीनेशन तथा राजश्री योजना की प्रगति के बारे में चिकित्साधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पेयजल से वंचित विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में नर्मदा पेयजल परियोजना की प्रगति एवं भावी योजना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी नरेगा योजना, नई पंचायतों को भूमि आवंटन, खाद्यान्न वितरण, डिजिटल भुगतान सुविधा, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने राज कौशल पोर्टल, वाटरशेड, पालनहार योजना, अवैध खनन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल के प्रकरण त्वरित निस्तारित करने के संबंधित अधिकिरयों को निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने नगर परिषद को आवारा पशुओं की धरपकड़ के दिये निर्देश जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह को जालोर शहर के सौन्दर्यकरण एवं जालोर शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए धरपकड़ की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुक्त को शहर में विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के साइन बोर्ड लगाने की बात कही। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति नहीं होने पर ठेकेदारों को पाबंद करने के निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण पेचवर्क करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल को बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था के संबंध में अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती से बच्चों के टीकाकरण, संस्थागत प्रसव व एएनसी रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त स्टाफ लगाकर पशुओं के टीकाकरण की बात कही। जिला कलक्टर ने श्रम कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में सिलिकोसिस से संबंधित कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारित करने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अधीनस्थ स्कूलों में विद्युत व पानी की व्यवस्था देखने व समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, नर्मदा प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता के.एल.कान्त, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सी.एस.मीना, वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता अरूण कुमार आमेटा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर.पी.नवल व अधिशाषी अभियन्ता रमेश कुमार सिंघारिया, खनिज अभियन्ता महेश शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी मोहनलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, महिला एवं बाल विकास विभग के उप निदेशक अशोक कुमार, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!