जालोर 6 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर सांचौर तहसीलदार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सांचौर तहसील के पूर व कालुपुरा ग्राम में स्थित लगभग 6 किमी लम्बाई के सरकारी नाले व गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। सांचौर तहसीलदार देशलाराम परिहार ने बताया कि सांचौर तहसील के ग्राम पूर व कालुपुरा में स्थित लगभग 6 किलोमीटर लम्बाई के सरकारी नाले व गोचर भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था जिसे हटाने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन व पंचायती राज विभाग के कार्मिकों के साथ शनिवार को योजनाबद्ध तरीके तथा विरोध की स्थिति में काश्तकारों के साथ समझाईश करके प्रशासनिक तौर पर समन्वय स्थापित कर शान्तिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्य के लिए तहसीलदार देशलाराम परिहार के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें नायब तहसीलदार मांगीलाल विश्नोई, सरनाऊ आईएलआर रामेश्वरलाल सैनी, सांचौर पटवारी अशोक खिंचड़, हाडेतर पटवारी मांगीलाल जाणी व कीलवा पटवारी मनोहरलाल मांजू द्वारा पैमाइश कर मौजूद अतिक्रमण को चिन्हित कर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान उक्त टीम के अलावा निरीक्षक अरविन्द कुमार पुरोहित मय जाब्ता, वीडीओ पूर सुरेश खिलेरी व वीडीओ राजीव नगर सुरेश गोदारा मौके पर मौजूद रहे।