3 लाख 55 हजार बच्चो को पिलाई जायेगी पोलियों की खुराक

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से

जालोर 28 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से प्रारम्भ होगा जिसमें बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पहले दिन बूथों पर और इसके बाद शेष बचे बच्चों को दो दिन तक घर-घर जाकर ऑरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी। जिले में शून्य से पांच साल तक के 3 लाख 55 हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने पूर्व कार्य योजना तैयार कर ली है। अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में 1 हजार 154 बूथ एवं टीमें बनाई गई है इसके अलावा 44 मोबाईल टीम बनाई गई है। जिले में 221 सुपरवाईजर, नियुक्त किये गये है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक जिला स्तरीय अधिकारी जिले के आवटिंत ब्लॉकों में जाकर निरीक्षण करेंगे और इसके बाद शाम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!