फसल खराबे पर मुआवजे के तहत 126 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की धोरीमना, बाड़मेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित…
