सहकारी समिति की आमसभा संपन्न

General meeting of cooperative society concluded

जालोर । डिजिटल डेस्क | 2 अक्टूबर | जिले की सेलड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति की आमसभा गोविन्दला स्थित महादेव मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष अमरसिंह जोधा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

जिसमें समिति व्यवस्थापक तेजसिंह राजपुरोहित ने वर्ष 2022-23 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, समिति सदस्य द्वारा बांकली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गोदाम, कस्टम हायरिंग केन्द्र स्वीकृत कराने, आगामी सीजन के लिए खाद-बीज और ऋण वितरण कार्य समयावधी में शुरू करने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

इस दौरान समिति उपाध्यक्ष दलपतसिंह, समिति संचालक मण्डल सदस्य मालमसिंह, खीमसिंह, अशोक कुमार, नेनाराम, श्रीमति पवन कंवर एवं बांकली सरपंच हरखु देवी, हरीसिंह राजपुरोहित, हीराराम चौधरी, मकराराम चौधरी, सुजाराम चौधरी, मंगलसिंह राजपुरोहित, पेमाराम मेघवाल, भीमसिंह, नेमाराम मेघवाल, गीगाराम मेघवाल, डायाराम भील सहित समिति कार्मिक भरतकुमार और खीमाराम आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!